युवा जिलाध्यक्ष पद पर विकास की ताजपोशी
फरीदाबाद युवा इनेलो जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर विकास चौधरी का अभिनंदन करते हुए युवा इनेलो कार्यकर्ता। चित्र : शिव कुमार
फरीदाबाद, 24 जून (निस)। युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष पद पर विकास चौधरी की नियुक्ति होने के बाद युवा इनेलो कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। उनकी नियुक्ति का समाचार मिलने के साथ ही युवा इनेलो कार्यकर्ताओं का श्री चौधरी के कार्यालय पर तांता लग गया तथा मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। युवा इनेलो कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी को फूल-मालाएं पहनाकर व बुक्के भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला व युवा प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह अलावलपुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके कंधों पर जो जिम्मेदारी डाली गई है उसका वह न सिर्फ बाखूबी निर्वहन ही करेंगे बल्कि पार्टी की मजबूती के लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा।
उनका कहना था कि इनेलो पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जोकि कार्यकर्ता की मेहनत का प्रतिफल उसे अवश्य देती है तथा युवाओं के हकों की रक्षा सिर्फ इनेलो पार्टी ही कर सकती है। उनका कहना था कि इनेलो के राज में हर आदमी भय मुक्त था तथा सभी को समान न्याय मिलता था। विकास के मामले में भी पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला की कोई सानी नहीं है। क्षेत्रवाद व जात-पात से ऊपर उठकर विकास कार्य कराए गए। उन्होंने कहा है कि वह सभी वरिष्ठ इनेलो पदाधिकारियों से सहयोग लेकर सबको साथ लेकर चलेंगे तथा युवाओं के हकों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला के सम्मान में एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर रमेश तेवतिया, अमरीश चौधरी, अनिल सिंह, अजय टोंगर, रोहताश शर्मा, योगेश शर्मा, धर्म सिंह चौधरी, अमित बड़ौली, संजय शर्मा, मंजीत धारीवाल, राकेश राजू, बलराज नागर, गौरव खन्ना, प्रतीक कपूर, अमित गूर्जर, सुनील नागर, जनक नागर, इन्द्राज, पम्मी नवादा, कुलदीप, महेश सौरोत, दीवान सौरोत, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, आजाद मास्टर सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे।